गोंडा से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों की मौत

गोंडा से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों की मौत

गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। गोंडा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से यह हादसा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी भी शामिल थी। दुर्घटना के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।

गोंडा में हलचल तेज

मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले से हुए हादसे के बाद से गोंडा में हलचल तेज हो गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। दो की मौत से अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीचसी का घेराव किया। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

दुर्घटना में काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद काफिले में शामिल सभी लोग मौके से भाग गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। यह भीषण दुर्घटना गांडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट