मप्र का एक गांव, जहां 12वीं में फेल हो गए सभी बच्चे, जानिए किस गांव का है मामला
भोपाल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट पिछले दिनों आया है। एक गांव ऐसा है जहां 85 छात्रों ने परीक्षा दी थी, सभी फेल हो गए। मामला बड़वानी जिले के खेतिया क्षेत्र में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर लगे गांव मलफा का है। सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन विल्कुल सत्य घटना है।
85 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी थी
ग्राम मलफा के विद्यालय में कक्षा 12वीं में 89 विद्यार्थी थे, जिनमें से 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी थी। इनमें से कोई भी बच्चा पास नहीं हुआ।
परिजनों में आक्रोश, आश्चर्य में स्कूल के प्राचार्य
घटना सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्कूल के प्राचार्य ने इस शून्य रिजल्ट पर आश्चर्य जताया है। वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
मामला महाराष्ट्र की सीमा पर लगे गांव मलफा का
बता दें कि इतनी अधिक संख्या में बच्चों के फेल होने को एकलौता मामला बड़वानी जिले से सामने आया है। यह मामला बड़वानी के खेतिया क्षेत्र में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर लगे गांव मलफा का है। यहां पर पूरे स्कूल का रिजल्ट शून्य हो गया है।
गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
परिणाम आने के बाद, गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा मचाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं दिया गया और शिक्षकों ने लापरवाही बरती।
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे: स्कूल प्राचार्य
शून्य परिणाम पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शून्य परिणाम के पीछे जो भी कारण होंगे, उसकी जांच की जाएगी और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।