शिवपुरी में यूरिया से भरा ट्रक जला
शिवपुरी
खाद लेकर शिवपुरी से अशोकनगर जा रहे ट्रक में गुरुवार की रात कोलारस फोरलेन पर जबरदस्त आग लग गई। पानी न होने से दमकल मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन इसके जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक देर हो चुकी थी, ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। शिवपुरी रेलवे स्टेशन गोदाम से खाद के 600 कट्टे लेकर निकला था। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी।
bhavtarini.com@gmail.com 
