सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में लगभग 88 प्रतिशत का हुआ भौतिक सत्यापन

जयपुर। सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के भौतिक सत्यापन के संबंध में शेष रहे पेंशनर्स का शत प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन (Annual Physical Verification) करवाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए।
डॉ शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विभागीय योजना प्रभारियों के कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा ले रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में वार्षिक भौतिक सत्यापन के संबंध में सभी पात्र असत्यापित पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 जून, 2023 तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 83 लाख पेंशनर्स का सत्यापन किया जा चुका है तथा लगभग 11 लाख पेंशनर अभी शेष है।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के तहत जिन हाॅस्टल, आवासीय विद्यालयों आदि में शीघ्र भूमि आवंटन करा कर निर्माण कार्य शुरू करने और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी स्थानों पर उन्हें किराए के भवन में संचालित करना है।
उन्होंने स्टार मार्क लेटर्स, सीएमआईएस, लोकायुक्त सचिवालय आदि पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागीय ऑनलाइन योजनाओं में सेफ गार्ड का उपयोग करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्री विश्राम मीना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।