अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का 4 गुना मुनाफा बढ़ा, हिंडनबर्ग को करारा जवाब
नई दिल्ली: अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने जब 24 जनवरी को अडानी समूह कंपनियों को लेकर खुलासे किए तो लग रहा था कि कंपनी बर्बाद हो जाएगी। अडानी की कंपनियों के शेयर ताबड़तोड़ गिरने लगे। निवेशकों का भरोसा हिलने लगा। गौतम अडानी की संपत्ति 127 अरब डॉलर से गिरकर 37 अरब डॉलर पर पहुंच गई। हालात बिगड़ते जा रहे थे। लेकिन गौतम अडानी मुश्किल में भी डटे रहे। कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ कदम उठाएं। इसका परिणाम अब नतीजों पर दिखने लगा है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आ गए है। इन नतीजों ने बता दिया है कि हिंडनबर्ग के हमले भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए हैं।
अडानी ग्रीन का नतीजा शानदार
1 मई को अडानी कंपनी ने अडानी ग्रीन एनर्जी के नतीजे घोषित कर दिए गए। नतीजे बहद शानदार रहे। जनवरी -मार्च 2023 के तिमाही नतीजों से बता दिया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट बहुत कुछ बिगाड़ नहीं पाई। कंपनी का प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये से 319 फीसदी उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नतीजों पर गौर करें तो अडानी ग्रीन का कंसोलिडेटेड मुनाफा 319 फीसदी तक उछला । कंपनी का मुनाफा 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा इस बार 88 फीसदी बढ़कर 2988 रुपये पर पहुंच गया। जबकि समान अवधि में अडानी ग्रीन की कुल इनकम 1587 करोड़ रुपये रही थी।
2022-23 में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट
अगर आंकड़ों को विस्तार से देखें तो पूरे साल 2022-23 में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 489 करोड़ रुपये से बढ़कर 973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टोटल इनकम 5548 करोड़ रुपये से बढ़कर 8633 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन के नतीजों का असर अडानी के शेयरों पर पड़ा है।
इनमें गिरावट
अडानी पोर्ट के शेयर में -0.97% की गिरावट आई और ये 674.60 रुपये पर पहुंच गया।
NDTV के शेयर -0.63% की गिरावट आई और ये 188.25 रुपये पर पहुंच गया।
अंबुंजा सीमेंट के शेयर -0.50% की गिरावट आई और ये 394.30 रुपये पर पहुंच गया।