भारत में आर्मेनिया के राजदूत ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ से की भेंट

भारत में आर्मेनिया के राजदूत ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ से की भेंट

जयपुर। भारत में आर्मेनिया के राजदूत श्री वाहान आफयान ने बुधवार को उद्योग भवन में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ से भेंट की। इस अवसर पर श्री आफयान ने प्रदेश में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' के सफल क्रियान्वयन के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। 
 
इस अवसर पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान ने वैश्विक मंच पर राजस्थान की उद्यमशीलता और नवाचार की क्षमता को प्रदर्शित किया है। कर्नल राठौड़ ने आर्मेनिया के साथ स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त भी उपस्थित थीं। इस दौरान राजस्थान में स्टार्टअप्स के विस्तार और उनके वित्त पोषण के अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सीसाइड स्टार्टअप समिट और स्टार्टअप आर्मेनिया के संस्थापक श्री हाकोब हाकोबयान ने भी अपने विचार प्रकट किए। यह भेंट राजस्थान और आर्मेनिया के बीच स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार