निर्माण प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें: प्रमुख शासन सचिव, सानिवि
जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी के एनएच, पीपीपी और भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के भूमि अधिग्रहण के कार्यों के संबंध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 16 जिलों के संबंधित भूमि अवाप्ति अधिकारी शामिल हुए।
श्री गालरिया ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के मध्य आ रहे अतिक्रमण जिनकी वजह से कार्य बाधित है उन्हें प्राथमिकता से हटाया जाए, जिससे निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जा सकंे और जनता को समय पर लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य अभियंता (एनएच) श्री डी. आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अधिकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय श्री आलोक दीपांकर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।