मप्र कांग्रेस को फिर एक झटका, विधायक रामनिवास रावत भी हुए भाजपाई

मप्र कांग्रेस को फिर एक झटका, विधायक रामनिवास रावत भी हुए भाजपाई

भोपाल। कांग्रेस की मुश्किलें कम होने बजाय बढती जा रहीं हैं। पार्टी को अपने हीं नेता  एक के बाद एक झटका देते जा रहे हैं। सोमवार को इंदौर लाकसभा सीट से प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामंकन वापस लेकर भाजपा ज्वॉइन कर ली, तो मंगलवार को विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी मे शामिल हो गए। रामनिवास रावत कांग्रेस के बडे नेता और 6 बार के विधायक हैं। 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव होना है, ऐन पहले रावत का पार्टी छोडना कांग्रेस के लिए बडा झटका है। चर्चा है कि एक दो दिन में और कई काग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  

शिवराज ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि बडा झटका लगने वाला है

रामनिवास रावत ने आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी सरकार के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद उपस्थित थे। बता दें कि एक दिन पहले प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा क्षेत्र में रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत जल्द ही भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा 

रामनिवास रावत मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं। वह चंबल की राजनीति में अच्छी खासी दखल रखते हैं। श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से वो छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। वह मप्र कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने रावत लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट