गांधी सद्भावना सम्मान-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। शांति एवं हिंसा विभाग के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी सद्भावाना सम्मान-2023 दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गांधी सद्भावना सम्मान के सम्बन्ध में पात्रा व्यक्तियों, संस्थाओ एवं संगठनों से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। इसमें आवेदन की पात्राता, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन पत्रा विभिन्न प्रपत्रों में विभाग की वेबसाइट पीस एण्ड नाॅन वाइलेन्स राजस्थान peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक द्वारा आवेदन पत्रा पूर्ण रूप से भरकर दो प्रतियों में मय वांछित दस्तावेज जिला कलक्टर कार्यालय अहिंसा प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करने होेंगे। इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। प्राप्त आवेदनों पर विचारण एवं सम्मान की अभिशंषा राज्य सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।