आईपीएस के परिवार के 5 लोगों की मौत, कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

आईपीएस के परिवार के 5 लोगों की मौत, कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

 
कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जाम खड़ी एक कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतको में आईपीएस के माता-पिता भी शामिल हैं। भीषण हादसा देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का है। यहां रविवार देर रात सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2016 बैच के आईपीएस डॉ. अरविंद कुमार के पिता दिनेश रजक, माता रजनी, बहन अंकिता और मामा रामस्वरुप बरेली में एक शादी समारोह से वापस छतरपुर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी ट्रेफिक जाम में फंस गई। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने जाम में खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

वहीं आस-पास के लोगों ने भीषण हादसा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।