सिटी डिस्पेंसरी में बार्डबॉय ने इंजेक्शन के नाम पर महिला से की छेडख़ानी

awdhesh dandotia
मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया मंदिर रोड स्थित सिटी डिस्पेंसरी में अपना इलाज करने गई एक महिला के साथ वार्डबॉय ने इंजेक्शन लगाने के नाम पर छेडख़ानी कर दी। महिला के चिल्लाने पर पति आया और वार्डबॉय को पकड़कर मारपीट कर दी तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा महिला की रिपोर्ट पर से मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट दर्द एवं बुखार से पीडि़त महिला सुनीता पत्नी लेखराम माहौर निवासी तुस्सीपुरा बुधवार की सुबह महामाया मंदिर रोड स्थित सिटी डिस्पेंसरी में दिखाने के लिए पहुंची तो वहां डॉक्टर तो नहीं मिला, लेकिन एक वार्डबॉय ने महिला का हाथ देखा ओर उसे इंजेक्शन लगाने के लिए कमरे में ले गया। वार्ड बॉय ने महिला के पति को बाहर खड़े होने को बोला। इसी दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद आरोपी ने महिला के पेट ओर अन्य जगह हाथ फेरना आरंभ कर दिया, जब महिला को लगा कि वार्डबॉय उसके साथ गलत काम कर रहा है तो उसने शोर मचाया। पत्नी की आवाज सुनकर पति अंदर पहुंचा और वार्डबॉय को पकड़कर उसकी मारपीट कर डाली तथा 100 डायल को खबर कर तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया।