मुफ्त राशन लेने वाले सावधान! हो सकती है जेल
नई दिल्ली। देश में 80 करोड़ लोगों को सरकार हर महीने फ्री राशन में देती है। कुछ लोग अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड बनवा लेते हैं और लाभ ले रहे हैं। सरकार अब इस प्रकार के अपात्र कार्डधारकों पर सख्ती बरत रही है, और गलत तरीके से राशन कार्ड रखने पर जुर्माना और जेल की कार्रवाई हो सकती हैै।
ये लोग ना उठाए लाभ
राशन कार्ड के पात्रता होने के कई मापदंड तय किए है। जैसे की आपके पास कार या ट्रैक्टर या कोई चार पहिया वाहन है तो आप इस योजना का लाभ नही उठा सकते हैं। साथ ही जिनके घर में रेफ्रिजरेटर या एयर कंडीशनर है, वो लोग भी राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र हैं। इसके अलावा अगर आप गांव में रहते हैं और आपकी कमाई 3 लाख रुपए है, तो आप राशन मुफ्त नहीं ले सकते हैं। वहीं, शहरी लोग, जिनकी आमदनी 3 लाख रुपए है, अगर आपके घर में लाइसेंसी हथियार या फिर कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे है, तो फ्री राशन का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा। इस सब के अलावा अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है तो तुरंत राशन कार्ड से अपना नाम कटवा लें। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम निकल सकते हैं।
80 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार के द्वारा हर महीने मुफ्त राशन 80 करोड़ लोगों को दिया जाता है। इस योजना की शुरुवात कोरोना महामारी के दौरान किया गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है। साथ ही अब कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोने में अपना राशन ले सकता है। यानी की अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में काम कर रहा है तो वो दिल्ली में ही अपने हिस्से का राशन ले सकता है।
पात्रता सत्यापन की प्रक्रिया और कठोर कार्रवाई
सरकार देशभर में राशन कार्ड धारकों का दोबारा सत्यापन कर रही है। इसका उद्देश्य यह है कि केवल योग्य और जरूरतमंद लोगों को ही राशन का लाभ मिले। सत्यापन में यदि किसी अपात्र व्यक्ति के पास राशन कार्ड मिलता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है।