जियो छात्रों के लिए शुरू करेगा पांच सप्ताह का 'डिजिटल चैंपियन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम
विश्व में तेजी से बढ रही डिजिटल सर्विसेज कंपनी जियो ने छात्रों के लिए पांच सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 'डिजिटल चैंपियन’ शुरु किया है। इस कार्यक्रम को शुरु करने का कंपनी का मकसद डिजिटल युग में युवाओं को कारोबार के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी में महारथ दिलाना है।
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को यह सिखाया जाएगा कि लघु और मध्यम कारोबार के लिए भविष्य में डिजिटल कितना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। छात्रों को नई पीढी की समस्याओं को कैसे सुलझाया जाए इसके लिए छात्रों को डिजिटल टूलकिट के माध्यम से समझाया जाएगा।
डिजिटल चैंपियन कार्यक्रम के तहत जियो देश भर में चार बैचों का आयोजन करेगी। पहले बैच का प्रशिक्षण इस माह 21 मई को शुरु किया जाएगा। पांच सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अंडरग्रेजुएट देशभर के 800 शहरों और कस्बों में अपना नाम लिखा सकेंगे। इच्छुक छात्र पंजीकरण कैरियर्स.जियो.काम/चैंपियंस.एएसपीएक्स पर करा सकते हैं। एजेंसी