CM गहलोत ने 3 सड़क कार्यों के लिए 32.69 करोड़ रुपए दी मंजूरी

CM गहलोत ने 3 सड़क कार्यों के लिए 32.69 करोड़ रुपए दी मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 3 सड़क कार्यों के लिए 32.69 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण तथा पुलिया निर्माण कार्य किए जाएंगे।  
इन कार्यों में 14.21 करोड़ रुपए की लागत से रोहट से जालोर सड़क के 23 किमी भाग का नवीनीकरण कराया जाएगा। धौलपुर में सरमथुरा रोड (बाड़ी) में महाराज बाग से बामनी नदी, महाराज बाग कॉलोनी से परशुराम कॉलोनी वाया संतनगर रोड पर 2 पुलिया व नाला निर्माण होगा, जिसमें 14 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
बाड़मेर में रिफाइनरी क्षेत्र में दो लेन सड़क एनएच 25 के किमी 89/100 से 92/700 तनसिंह आरएमसी प्लांट तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इसमें 4.48 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की गई थी।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट