सडन डेथ में चंद्रपुर ने जीता मैच और मंडला ने दिल

सडन डेथ में चंद्रपुर ने जीता मैच और मंडला ने दिल

सडन डेथ में चंद्रपुर ने मंडला को  दी 6 / 5 से मात

गोंदिया ने बालाघाट को 4 / 0 से दी शिकस्त

सोमवार को डोंगरगढ़ फुटबॉल क्लब और वरद क्लब पुणे व भरवेली माईन्स बालाघाट और कोराबा फुटबॉल क्लब मुम्बई के बीच होगा मुकाबला

मंडला - स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वाधान में आल इंडिया माहिष्मति कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 14  नवंबर 2021, रविवार को पहला मैच सिटी क्लब गोदिया और पुलिस बॉयज बालाघाट व दूसरा मैच चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच खेला गया। इसमें चंद्रपुर व गोंदिया ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।

पहला मैच सिटी क्लब गोदिया और पुलिस बॉयज बालाघाट के बीच खेला गया। इस मैच में गोंदिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बालाघाट को 4 / 0 से शिकस्त दी। दूसरा मैच मेजबान टीम नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला और मेहमान टीम चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में 3 विदेश खिलाडियों से सजी चंद्रपुर के मुकाबले मंडला ने भी उत्कृष्ट फुटबॉल का प्रदर्शन किया। पूरे मैच के दौरान कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर 4 / 4 पर बराबर रहा। सडन डेथ में चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र ने नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला को 6 / 5 से मात दे दी। हार के बावजूद नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र की तरफ से सूडान के खिलाड़ी सेंकुर, सॉरी गिनी और मुजाहिद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। उक्त दोनों मैच में जानी बर्नाड, अमन श्रीवास्तव, आस्कर मिलर और शुभम पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

15 नवंबर 2021, सोमवार को पहला मैच दोपहर 1 बजे  डोंगरगढ़ फुटबॉल क्लब और वरद क्लब पुणे व दूसरा मैच दोपहर 3 बजे भरवेली माईन्स बालाघाट और कोराबा फुटबॉल क्लब मुम्बई के बीच खेला जायेगा। आयोजक माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला ने दर्शकों से अधिक संख्या में महात्मा गाँधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है। 

इस दौरान वरिष्ठ खिलाडी सैयद कमर अली, ब्रजेन्द्र सराफ, अब्दुल मुकीम कुरैशी, पुरषोत्तम उसराठे, अब्दुल हफ़ीज़, मतीन खान, सलीम खान, समीर बाजपाई। आयोजन समिति में कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, वेद प्रकाश कुलस्ते, मुसवी हसन शामिल है।