सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति डॉ. मांडवे ने किए 6 विकासखंडों के दौरे, कार्यशालाओं का हुआ आयोजन
सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति डॉ. मांडवे ने किए 6 विकासखंडों के दौरे, कार्यशालाओं का हुआ आयोजन
आज होगा मवई, घुघरी एवं बिछिया विकासखंड का दौरा
मण्डला - डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश मंडला जिले के प्रवास पर हैं। डॉ. मांडवे ने 16 एवं 17 जून को जिले के अलग-अलग विकासखंडों का दौरा करते हुए पेसा एक्ट क्रियान्वयन एवं एफआरए निगरानी समिति के कार्यों का जायजा लिया। डॉ. मांडवे की अध्यक्षता में डाइट मंडला में मंडला, मोहगांव तथा नैनपुर ब्लॉक के मोबीलाईजर, ग्राम अध्यक्ष, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ पेसा एक्ट के संबंध में प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कार्यशाला में पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों, प्रावधानों एवं क्रियान्वयन से जुड़ी विस्तार से जानकारी दी। 16 जून दिन शुक्रवार को नारायणगंज, बीजाडांडी एवं निवास क्षेत्र का भ्रमण किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मांडवे 18 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मवई, घुघरी एवं बिछिया विकासखंड की बैठक बिछिया में लेंगे। इसके पश्चात पेसा ग्रामसभा एवं एफआरए से संबंद्ध वनग्राम समिति का दौरा करेंगे।
सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति ने ली जिलास्तरीय बैठक -
डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश भोपाल ने मंडला जिले के प्रवास के दौरान शनिवार को दोपहर 2 बजे से जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने राजस्व, पुलिस एवं वनविभाग को पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए जरूरी निर्देश दिए। डॉ. मांडवे ने इस दौरान 16 एवं 17 जून 2023 को भ्रमण किए गए विकासखंडों के फीडबैक पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामसभाओं में गठित शांति निवारण समिति से समन्वय करें तथा समिति के माध्यम से सुलझाए गए विवादों की जानकारी रखें। श्री मांडवे ने वनविभाग को पेसा एक्ट के तहत दिए गए दायित्वों के क्रियान्वयन के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक तथा व्यक्तिगत दावों की स्वीकृति, निरस्तीकरण तथा पुनरीक्षण प्रक्रिया की रिपोर्ट भी ली।
डॉ. मांडवे ने वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन के संबंध में भी सीईओ जिला पंचायत से जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामसभाओं से चर्चा करते हुए तेंदुपत्ता आदि संग्रहण के दौरान होने वाली समस्याओं का पता करें एवं निराकरण करें। इसी प्रकार उन्होंने पेसा एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग विभागों-आबकारी, खनिज से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परंपरागत ग्रामसभाओं के आयोजन को प्रोत्साहन दें। उन्होंने ग्रामसभाओं को निर्देशित किया कि स्थानीय जैव विविधता के संबंध में अलग से रिकॉर्ड संधारण करें। डॉ. मांडवे ने बताया कि एफआरए एवं पेसा एक्ट का मूल उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण, संवर्धन एवं प्रकृति को समृद्ध बनाना है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न -
डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश भोपाल ने मंडला जिले के प्रवास के दौरान 17 जून शनिवार को योजना भवन में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्हांेने पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्रामसभाओं को सशक्त करने के लिए किए गए प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों की स्थानीय मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही एफआरए निगरानी समिति के द्वारा अलग-अलग स्तरों पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों ने एक्ट के क्रियान्वयन एवं भविष्य की कार्ययोजना से जुड़े सवाल भी किए।