छत्तीसगढ़ को ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ में मिला राष्ट्रीय सम्मान

छत्तीसगढ़ को ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ में मिला राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्ट्राइक रेट लक्ष्य में तीसरा स्थान और कुल प्रकृति परीक्षण मानकों पर नौवां स्थान प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ को केन्द्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आयुष विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

यह सम्मान अभियान के राज्य समन्वयक डॉ. संजय शुक्ला ने ग्रहण किया। जहांगीर भाभा थियेटर, मुंबई में आयोजित अभियान के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य को यह सम्मान प्रदान किया गया। 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक चले इस अभियान के तहत पूरे देश में 1.29 करोड़ से अधिक नागरिकों का परीक्षण हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 3551 वालंटियर्स के सहयोग से 4.45 लाख से अधिक नागरिकों का सफलतापूर्वक प्रकृति परीक्षण किया। अभियान की महत्ता को देखते हुए छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 40,000 से अधिक अधिकारियों एवं जवानों का भी प्रकृति परीक्षण किया है।

संचालक आयुष ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन आधारित इस अभियान को नागरिकों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इच्छुक नागरिक निकटतम आयुर्वेद महाविद्यालय, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग, स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर, शासकीय आयुर्वेद औषधालयों एवं निजी आयुर्वेद चिकित्सकों से संपर्क कर अपना प्रकृति परीक्षण करवा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार