‘पॉलिटिकल सेक्यूलरों’ को पसंद नहीं शहरों का नाम बदलना : गिरिराज सिंह
पटना
देश में शहरों के नाम बदले जाने को लेकर विभिन्न राजनेता लगातार अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. इसी कड़ी में नवादा के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कई शहरों के नाम बदले जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हजारों लोगों का नरसंहार करने वालों को भी सम्मान दिया जाता है. इसलिए नाम बदला जाना सही कदम है.
केन्द्रीय मंत्री ने बख्तियारपुर का नाम बदले जाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि बख्तियार खिलजी ने भारत के ज्ञान-विज्ञान के धरोहर नालंदा को तहस-नहस कर दिया, उसके नाम के शहर बख्तियारपुर का नाम बदला जाना सही कदम है. हालांकि पॉलीटिकल सेक्यूलरों को यह अच्छा नहीं लग रहा है.
एक निजी समारोह में शामिल होने आए नवादा के सांसद ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तभी इन आक्रांताओं के नाम पर रखे गए धरोहरों एवं शहरों के नाम बदल दिए जाने चाहिए थे. ये काम देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को करना था, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा नहीं किया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि हम वैसे आक्रांताओं का जन्म दिवस मनाते हैं जिसने हजारों लोगों का कत्ल करवाया. अपने शासनकाल में कई भूखंड एवं इमारतों की तस्वीर तक बदल दी. उन्होंने मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय और इलाहाबाद को प्रयागराज किए जाने को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उन्हें करोड़ों लोगों का समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है.