हमने 10 दिन मांगा था, दो दिन में कर दिया किसानों का कर्ज माफ: राहुल गांधी

हमने 10 दिन मांगा था, दो दिन में कर दिया किसानों का कर्ज माफ: राहुल गांधी

रायपुर 
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी के फैसले की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तारीफ की है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर यह वादा पूरा करने की बात की थी, लेकिन इस वादे को दो दिन में ही पूरा कर दिया गया. राजस्थान से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रदेश में कर्ज माफ करने की घोषणा कर चुके हैं.

राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'काम पूरा हुआ. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने किसानों के कर्ज माफ किए.' उन्होंने कहा, 'हमने 10 दिन में कर्ज माफ करने के लिए कहा था. इसे हमने दो दिन में कर दिया.'

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. तीनों जगह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले निर्णय के तौर पर कर्जमाफी की घोषणा की गई है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.