सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्री सिद्धारमैया को राज्य के मुख्यमंत्री और श्री डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। श्री गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में कर्नाटक की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।
श्री गहलोत ने डॉ. जी. परमेश्वर, के. एच. मुनियप्पा, के. जे. जॉर्ज, एम. बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्डी तथा जमीर अहमद खान को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।