मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेशनल डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दीं शुभकामनाएं

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसेवा के ध्येय के साथ प्रदेश के गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग के कल्याण में अहम भूमिका निभा रहे चिकित्सकों के प्रति नेशनल डॉक्टर्स-डे पर कृतज्ञता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह दिवस सेवा और समर्पण के प्रतीक चिकित्सकों को समर्पित है। डॉक्टर्स अपने सतत् प्रयासों से मानव समाज की गंभीर बीमारियों से रक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मानवता की सेवा में समर्पित सभी चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स-डे पर बधाई दी।