सेहत का वरदान बने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, 11 लाख 57 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में आमजन को निकटतम चिकित्सा संस्थान पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में गत 15 दिसम्बर से 31 जनवरी तक 3 हजार 219 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 11 लाख 57 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, उपचार के साथ आभा ई-केवाईसी, आभा कार्ड वितरण, फूड सेम्पल लेने एवं फूड लाइसेंस जारी करने सहित अन्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रथम स्तर के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 37 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें एवं जिला अस्पताल स्तर पर उपलब्ध दवाइयों से रोगियों को उपचारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को सर्जरी या आवश्यक उपचार की आवश्यकता है तो उन्हें रैफर कर इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। फोलोअप एवं रैफरल शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सुविधा उपलब्ध है एवं दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है।