आमजन को महंगाई की मार से अब मिल रही है राहत, परिवार की बचत भी बढ़ेगी - राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरूवार को भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील की ग्राम पंचायत सुरास तथा करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरी में महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और पात्रों तथा लाभार्थियों से संवाद कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे।
इस अवसर पर श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए राहत का सबब साबित हो रहे हैं, जिसमें आमजन का प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन का कल्याण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है, जिसके तहत पात्र व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है।
श्री जाट ने कहा कि जरूरतमंदों को संबल देने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य है। महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए न केवल राहत देने वाले साबित हो रहे हैं, बल्कि इन कैम्पों के जरिये राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी धरातल पर साकार हो रही है। निरीक्षण के दौरान श्री जाट ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।