कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी अब बनेंगे कम्प्यूटर अनुदेशक

कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी अब बनेंगे कम्प्यूटर अनुदेशक

जयपुर। राजस्थान में अब मदरसा कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी को कम्प्यूटर अनुदेशक बनाया जाएगा। इसके साथ ही जहाँ पहले राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में कार्यरत मदरसा कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी को न्यूनतम मानदेय के रूप में 10 हज़ार 400 दिये जाते थे वहीं अब 13 हज़ार 150 रुपए प्रतिमाह दिये जाएँगे।
मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्री एमडी चौपदार ने इस महत्त्वपूर्ण फैसले के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की मदरसा कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी की लंबे समय से चली आ रही इस माँग को पूरा करने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री शाले मोहम्मद को धन्यवाद देता हूँ।  राजस्थान सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बजट में जो घोषणाएँ हुई है उन्हें भी जल्द से जल्द लागू किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है की गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलात् विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मदरसा कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी की इस माँग को विभागीय अनुशंसा पर पूरा कर अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीद है की कम्प्यूटर अनुदेशक अब बेहतर कार्य करेंगे जिससे मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को दिनी तालीम के साथ बेहतरीन तकनीकी तालीम भी मिल सकेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट