वोट के साथ नोट मांग रही कांग्रेस, भोपाल से जीतू पटवारी ने शुरू किया अभियान
भोपाल। कांग्रेस के खातों को फ्रीज किए जाने के बाद अब एमपी में कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग के लिए एक वोट-एक नोट की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत कांग्रेस अब आम लोगों से आर्थिक सहयोग मांगेगी। इसी बीच एमपी की राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव न्यू मार्केट में क्राउड फंडिंग जुटाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।
राजनीतिक दलों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया जा रहा है
कांग्रेस प्रदेश प्रदेश जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि था कि स्विस बैंक में कांग्रेस का काला धन है और यदि वह आएगा तो 15-15 लाख रुपए लोगों के खाते में आएगा। अब आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया गया है। राजनीतिक दलों को आर्थिक रूप से कमजोर किए जाने का काम किया जा रहा है। जबकि बीजेपी ने बॉड के नाम पर करोड़ों रुपए डर दिखाकर उगाए हैं। विभिन्न सरकारी एजेंसियों से कई कंपनियों, फर्मों पर दवाब बनाया और फिर करोड़ों का चंदा लिया।
कांग्रेस अपने खातों से पैसे न निकाल सके, खातों को सीज कर दिया
वहीं कांग्रेस अपने खातों से पैसे न निकाल सके। इसके लिए खातों को सीज कर दिया गया है। इसलिए अब हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनसे एक वोट और एक नोट की अपील की जा रही है। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा इनकम टैक्स के माध्यम से हमारे खाते फ्रीज करा दिए हैं। हमारे इंडिया गठबंधन के बेगुनाह नेताओं, मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है। हम सरकार की तानाशाही से जन-जन को बताने, रूबरू करवाने के लिए एक वोट-एक नोट अभियान चला रहे हैं। यह अभियान भारत को बचाने के लिए है, लोकतंत्र को सुरक्षित करने व संविधान का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए।इधर नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी करके इन्होंने अरबों रूपए इकट्ठे कर लिए।
अभियान की शुरूआत भोपाल से
कांग्रेस ने एक नोट और एक वोट का यह अभियान प्रदेश भर में शुरू किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी जिला अध्यक्ष, प्रभारियों को एक नोट एक वोट अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान की शुरूआत भोपाल से की गई है। कांग्रेस की कोशिश है कि इस अभियान के जरिए प्रदेश की जनता से सीधा जुड़ा जा सके।