सरकारी योजनाओं ने दी सलमा को नई पहचान और सम्मान

सरकारी योजनाओं ने दी सलमा को नई पहचान और सम्मान

रायपुर, सलमा को न सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना, बल्कि राज्य व केंद्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी भरपूर लाभ मिला है।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उनके घर में शौचालय का निर्माण कराया गया।महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह उन्हें ₹1000 की सहायता राशि प्राप्त हो रही है। इसी तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उन्हें सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ   हीआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उनका स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी बन गया है, जिससे गंभीर बीमारी की स्थिति में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत हॉस्पिटल कॉलोनी की निवासी सलमा रैनी की कहानी आज पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन चुकी है। अत्यंत गरीब मजदूर वर्ग से संबंध रखने वाली और तलाकशुदा सलमा वर्षों तक एक जर्जर कच्चे खपरैल मकान में जीवन गुजारती रहीं। बारिश, गर्मी और सर्दी में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज सलमा शासकीय योजनाओं की सहायता से न सिर्फ पक्के मकान में रह रही हैं, बल्कि आत्मसम्मान के साथ एक बेहतर जीवन व्यतीत कर रही हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सलमा को उनके सपनों का पक्का घर मिला है। जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने जानकारी दी कि सलमा रैनी का नाम आर्थिक-सामाजिक जनगणना 2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत छिंदगढ़ द्वारा उन्हें आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। आज उनका नया पक्का मकान बनकर तैयार है, जिसमें वे गर्व से अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रही हैं।
गांव के लोग जब सलमा के नये मकान को देखते हैं और उनकी पुरानी ज़िंदगी को याद करते हैं, तो उनके मन में सरकार के प्रति विश्वास और आभार का भाव स्वतः ही जागृत हो जाता  है। सलमा कहती हैं कि अब उन्हें मौसम से डरने की जरूरत नहीं है। उनका अपना सुरक्षित, मजबूत और आत्मसम्मान से भरा घर है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शासन को इस सहायता के लिए दिल से धन्यवाद दिया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार