सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को कैंप में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।  कैंप में लगभग 1 हजार 200 से अधिक व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाया। कुल 122 व्यक्तियों ने राजस्व रिकार्ड में अपने खाते शुद्ध करवाये तथा 76 नामांतरण दायर किये गये, भूमि के 5 संयुक्त खातों का खातेदारों द्वारा आपसी सहमति से विभाजन करवाया। राजस्व रिकार्ड की 238 प्रतिलिपियां जारी की गई, 1 प्रकरण में आबादी विस्तार के आदेश जारी किये गये। कुल 139 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किये गये, रास्तों के 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट