प्रदेश के स्कूल एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब खोले जाएंगे

प्रदेश के स्कूल एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब खोले जाएंगे

डेल्फिक क्लब खोलने की शुरूआत जयपुरिया एवं एमजीडी स्कूल से हुई

कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए और बेहतर प्रयास होंगे

नेशनल डेल्फिक गेम्स का वर्ष 2024 में होगा आयोजन

जयपुर।  डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता, श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब की स्थापना की जाएगी। इस ओर पहला कदम बढ़ाते हुए जयपुर के जयपुरिया एवं एमजीडी स्कूल में डेल्फिक क्लब खोलने की शुरूआत आज से की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डेल्फिक काउंसिल के माध्यम से ओर बेहतर प्रयास होंगे।

श्रीमती गुहा रविवार को डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान काउंसिल की 2 वर्ष की यात्रा ऐतिहासिक रही है। उन्होंने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए काउंसिल द्वारा पिछले दो वर्षों की यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का दायरा ओर बढ़ाया जाएगा।

वेबिनार के माध्यम से जुड़े इंडियन डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष श्री एन.एम. पांडे़ ने कहा कि राजस्थान के कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान की काउंसिल बधाई की पात्र है और पहला स्टेट गेम्स आयोजित कर राजस्थान ने सभी काउंसिल के लिए नई ऊर्जा एवं नई प्रेरणा देने का काम किया है। इसके लिए उन्होंने श्रीमती श्रेया गुहा को बधाई दी। इस अवसर पर इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल के महासचिव श्री रमेश प्रसन्ना, इंडियन नेशनल डेल्फिक काउंसिल के महासचिव श्री अशोक सिंह, नेशनल डेल्फिक गेम्स  आर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा ने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती श्रेया गुहा, श्री जितेन्द्र कुमार सोनी सहित राजस्थान की टीम को साधुवाद दिया।

इस मौके पर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से डेल्फिक क्लब गाइडलाइन्स एवं ब्रोशर का विमोचन किया गया। जयपुरिया स्कूल की प्रिसिंपल श्रीमती प्रतिमा एवं एमजीडी स्कूल की प्रिसिंपल श्रीमती अर्चना मंकोटिया द्वारा डेल्फिक क्लब खोलने के लिए राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के सचिव आईएएस श्री जितेन्द्र सोनी के मध्य एमओयू हुआ। श्रीमती गुहा ने दोनों स्कूलों को डेल्फिक क्लब का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में वीडियों के माध्यम से राजस्थान स्टेट डेल्फिक गेम्स को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर आईएएस श्री निशान्त जैन, गुजरात, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि एवं डीसीआर के सदस्य उपस्थित थे।

गौरतलब है कि डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान कला को प्रोत्साहित व संरक्षण करने में एक प्लेटफोर्म की तरह कार्य कर रहा है जिससे न केवल विलुप्त होती कलाओं को आधार मिलेगा बल्कि नई पीढ़ी के लिए कला आधार सेतु भी बनेगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट