जिला बदर अपराधी ने रास्ता किया बंद, हुआ झगड़ा 

जिला बदर अपराधी ने रास्ता किया बंद, हुआ झगड़ा 

awdhesh dandotia
मुरैना। जिला बदर अपराधी के घर के सामने से निकलने वाले आम रास्ते को बंद करने के चलते जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो जिला बदर अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव एवं बंदूक से फायरिंग कर डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।
मामला सरायछौला थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभाराम गुर्जर अपने भतीजे गुड्डू एवं भानु गुर्जर के साथ मंगलवार की सुबह गांव में पानी न होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली से पानी भरकर घर आ रहे थे। बताया जाता है कि तमाम ग्रामीणों के घर जाने का रास्ता आरोपी जिला बदर अपराधी भूरा गुर्जर के मकान के दरवाजे से निकलता है। इसी रास्ते से कल सुबह 10:00 बजे सभाराम गुर्जर पानी से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर गुजर रहा था तो भोला गुर्जर एवं महेश ने अपना ट्रैक्टर ट्रॉली बीच रास्ते पर खड़ा कर रास्ते को बंद कर दिया, जब सभाराम ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाचा-भतीजे की मारपीट कर डाली और गाली-गलौज करने लगे। थोड़ी देर बाद भोला गुर्जर अपने अन्य लोगों के साथ सड़क पर आ गया तथा पथराव एवं बंदूक से फायर करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने में आए तो घटना को लेकर सरायछौला थाना प्रभारी ने साधारण धाराओं में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कई बार मुरैना जिले में छोटे-छोटे विवाद हत्याकांड में तब्दील होते देखे गए हैं। इस पूरी घटना को लेकर अब सरायछोला थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वैध हथियार थानों में जमा है, फिर उसके बाद फायरिंग करने के लिए हथियार कहां से आए, लेकिन थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारियां से पलड़ा झाड़ते हुए बता रही है, कि वीडियो कब का है, इस बात की जांच की जा रही है। हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में अपने ही विभाग के सीनियर अधिकारियों के बयान ने थाना प्रभारी को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट