जिला पंचायत सदस्य ने थामा भाजपा का दामन
awdhesh dandotia
मुरैना। कैलारस के मामचौन गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने आये मध्य प्रदेश सरकार के सीएम डॉ. मोहन यादव के समक्ष वार्ड क्रमांक 17 से जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह धाकड़ ने सैकड़ो साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इनके साथ जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामीणों ने मिलकर भाजपा ज्वॉइन की। इस मौके पर श्री धाकड़ ने कहा कि जनता ने मुझे अपना अमूल्य मद देकर जिला पंचायत सदस्य बनाया। मैं कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा नहीं कर पा रहा था। इससे आहत होकर मैंने भाजपा को जॉइन किया है। अब भाजपा के साथ मिलकर अपने वार्ड क्रमांक 17 की जनता एवं सबलगढ विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर काम करूंगा।
मध्य प्रदेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के आग्रह पर हमने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा परिवार से जुड़े। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 17 के साथ लगभग 200 लोगों ने भी भाजपा को सदस्यता ली। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, ऐदल सिंह कंसाना मंत्री, श्रीमती सरला रावत विधायक सबलगढ, श्रीमती आरती गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष, सूबेदार सिंह रजौदा पूर्व विधायक, गुडुआ सिंकरवार, बनवारीलाल धाकड़ उपाध्यक्ष, रामलखन धाकड़ पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।