टाऊनहॉल में संपन्न हुआ जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम

टाऊनहॉल में संपन्न हुआ जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम

टाऊनहॉल में संपन्न हुआ जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम

जिले की सभी दुकानों में आयोजित हुआ उत्सव

मण्डला (7 अगस्त 2021) - 7 अगस्त 2021 को प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत सभी पीडीएस दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लिए किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने प्रदेश के अनेक जिलों में बाढ़ की स्थिति का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। श्री मोदी ने सभी से कोविड वैक्सीनेशन लगाने की अपील की। साथ ही आगामी पर्व, त्यौहारों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने की अपील की। कार्यक्रम के स्वागत भाषण के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना उदबोधन दिया। उन्होंने कोविड काल के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार जताया। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे व्यापक कार्यों का ब्यौरा दिया। जिले भर की सभी पीडीएस दुकानों में प्रातः 10 बजे से विविध कार्यक्रमों के साथ अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ एवं निःशुल्क राशन बैग वितरित किए गए। जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम नगरपालिका के टाऊनहॉल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार दोनों ही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। कोविड काल के दौरान अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से गरीब वर्ग को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराना निःसंदेह प्रशंसनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने अपने संबोधन में गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण के कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रशंसा की। नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से खाद्यान्न प्राप्त करने की बात कही। इसी प्रकार नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी ने कोविड संकट के दौरान सरकार के सहयोग को सराहा।

दिव्यांगों को घर पर किए गए बैग वितरित -
अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत् जिले की 526 दुकानों में चिन्हित हितग्राहियों को खाद्यान्न बैग का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को खाद्यान्न बैग बांटे गए। इसी प्रकार दिव्यांगजनों को जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर राशन बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला आपूर्ति अधिकारी अहिरवार ने बताया कि जिले में लगभग 2 लाख 20 हजार 800 परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत लगभग 8 लाख 75 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का आभार भी श्री अहिरवार ने व्यक्त किया तथा मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया। 

ये रहे उपस्थित -
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, जनप्रतिनिधि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अन्न उत्सव में शामिल हुए हितग्राही मौजूद रहे।