101 रनो से जीतकर सेमीफाइनल में पंहुचा रिंकू राय इलेवन
101 रनो से जीतकर सेमीफाइनल में पंहुचा रिंकू राय इलेवन
आल राउंडर प्रांजल सिरसाम बने मैंन ऑफ़ द मैच
सोमवार को खेले जायेगे लकी कप के दो क्वार्टर फाइनल
मण्डला - फाइन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लकी कप जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रविवार को रिंकू राय इलेवन और आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट विवेक प्रताप सिंह रहे। टॉस जीतकर रिंकू राय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू राय इलेवन ने 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 165 रन बनाये। रिंकू राय इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में ऋषि मिश्रा ने 53 रन, प्रांजल सिरसाम ने 34 रन एवं संस्कार ने 20 रनो की की पारी खेली। आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया की ओर से गेंदबाजी में गौरव सूर्या और विवेक ने 2-2 सफलता अर्जित की। 166 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम जल्दबाजी में दिखी। तू चल मैं आया की तर्ज पर एक के बाद एक खिलाडी आउट। आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया की पूरी टीम मात्र 64 रनो पर ढेर हो गई। आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया की ओर से आनंद ने 14 एवं उमेश ने 13 रन बनाये, शेष कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और सस्ते में ही चलते बने। रिंकू राय इलेवन की ओर से प्रांजल सिरसाम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे उन्होंने 5 विकेट हासिल किये। इस प्रकार इस मैच को रिंकू राय इलेवन ने 101 रनो से जीत लिया। इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच रिंकू राय इलेवन के प्रांजल सिरसाम रहे। प्रांजल सिरसाम को क्रिकेटर रोहित पांडेय, राकेश ओमपुरी एवं क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण दुबे के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरुष्कार प्रदान किया गया। इस मुकाबले के निर्णायक अनुराग पांडेय और अंचल केवट व स्कोरर अक्षय मिश्रा रहे। प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सोमवार को सुबह 9:00 बजे से फाइन स्पोर्ट्स क्लब और आर.एस. बॉयज के बीच एवं तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से सुपर वररियर्स और एन.आई.सी. इलेवन के बीच खेला जायेगा।