चाइनीज कंपनी वीवो के 44 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

चाइनीज कंपनी वीवो के 44 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को चाइनीज कंपनी वीवो पर छापा मारा है। यूपी, मप्र, बिहार, झारखंड, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों के 44 जगहों पर इससे जुड़ी फर्मों में तलाशी ली गई है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी हो रही है। ईडी की कई टीमें सुबह से शाम तक अलग-लाग जगहों पर छापेमारी करती रहीं। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो भी पहले से जांच कर रही है। चाइना की अन्य कंपनियों की तरह वीवो भी आईटी और ईडी के रडार पर है। अप्रैल में जांच की मांग की गई थी कि क्या वीवो की ऑनरशिप और फाइनेंशियल रिपोर्ट में गड़बड़ी है या नहीं। ईडी-सीबीआई के साथ कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय भी इन कंपनियों से जुड़े फर्मों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

शाओमी पर भी हुई थी कार्रवाई
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसके बेंगलुरु स्थित ऑफिस से अप्रैल में ईडी ने 5,551 करोड़ रुपए की रकम जब्त की थी। कंपनी पर अपनी कमाई को गैरकानूनी तरीके भारत से बाहर भेजने का आरोप था। कंपनी ने यह हेराफरी इसी महीने फरवरी में की थी, जिसके बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई थी।