आज फिर बढ़ी तेल की कीमतें, 21 दिन में पेट्रोल 2.36 और डीजल 3.16 रुपए हुआ महंगा
बिजनेस डेस्क
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। यही वजह है कि साल 2019 लगने के बाद 21 दिन में 2 रुपए 36 पैसे पेट्रोल और 3 रुपए 16 पैसे डीजल के दाम बढ़े है। डीजल और पेट्रोल के दाम अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल के दाम भी 19 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.27 रुपए है और डीजल 65.90 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.27 रूपए रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 76.90 रूपए प्रति लीटर, कोलकाता में 73.36 रुपए प्रति लीटर, और चेन्नई में पेट्रोल 73.99 रुपए प्रति लीटर ,हिमाचल में 70.22 और हरियाणा में 72.00 प्रति लीटर मिल रहा है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 71.27 रूपए 65.90 रूपए
मुंबई 76.90 रूपए 69.01 रूपए
कोलकाता 73.36 रूपए 67.68 रूपए
चेन्नई 73.99 रूपए 69.62 रूपए
हिमाचल प्रदेश 70.22 रूपए 63.99 रूपए
हरियाणा 72.00 रूपए 65.66 रूपए
डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 65.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 69.01 रुपए, कोलकाता में 67.68 रुपए, और चेन्नई में 69.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रोल 76.32 रूपए, लुधियाना में 76.82 रूपए, अमृतसर 76.93 रूपए, पटियाला में 76.72 रूपए और चंडीगढ़ में 67.39 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है।