एटीएम से निकलेगा पीएपफ का पैसा, करोड़ों EPFO सदस्यों को फायदा होगा

एटीएम से निकलेगा पीएपफ का पैसा, करोड़ों EPFO सदस्यों को फायदा होगा

नई दिल्‍ली। पहले पीएफ का पैसा निकालने में कई  दिन लग जाते थे, लेकिन समय के साथ व्यवस्था बदली और प्रक्रिया आनलाइन हुई। अब पीएफ का पैसा निकालने के आनलाइन प्रक्रिया पूरी करने बाद खाते में पैसा आ जाता है। अब जल्द ही आप अपना पीएफ सीधे ATM से निकाल पाएंगे। 

श्रम मंत्रालय ने दी जानकारी

श्रम मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2025 तक सीधे एटीएम से अपना पीएफ निकाल सकेंगे। मंत्रालय बेहतर सेवाएं देने के लिए अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है। विभाग के इस अपग्रेडेशन से करोड़ों सदस्यों को फायदा होगा। इससे लोगों का जीवन आसान बनेगा।

कार्यालय जाने की नहीं होगी जरूरत

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया है कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनेगी कि ईपीएफओ को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी और सछस्य अपना पैसा एटीएम से ही निकाल सकेंगे।  यह व्यवस्था आम लोगों के जीवन को आसान बनाएगी। यह बदलाव सभी सदस्यों के लिए फायदेमंद होगा।

सकारात्‍मक संकेत दे रहे हैं आंकड़े

गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा और कल्याण लाभों के लिए एक ढांचा विकसित करने के लिए विभिन्न हितधारक प्रतिनिधियों के साथ समर्पित समिति का गठन किया गया है। समिति काम करने वाले लोगों के हितों की रक्षा करेगी।

संसद की ओर से पारित सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की पहली औपचारिक परिभाषा पेश की गई। इसमें उनके कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रावधान शामिल किए गए हैं। यह कानून इन कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करता है।
रोजगार के आंकड़ों के बारे में श्रम सचिव ने ने कहा, '2017 में बेरोजगारी दर छह फीसदी थी। आज यह घटकर 3.2 फीसदी हो गई है।' इससे यह पता चलता है कि रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

उन्होंने आगे कहा, श्रम बल भागीदारी दर बढ़ रही है और श्रमिक भागीदारी अनुपात, जो दर्शाता है कि वास्तव में कितने लोग कार्यरत हैं, 58 फीसदी तक पहुंच गया है। यह लगातार बढ़ रहा है।' यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार