कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक दूसरे पर वार-पलटवार

कलबुर्गी/बीदर 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर रहे हैं। गुरुवार को दोनों पार्टियों के बीच तीखा वार-पलटवार देखने को मिला। जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी और फिर बेल्लारी रैली के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीदर में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेल्लारी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के उत्तर भारतीय पार्टी होने की बात फैलाई जाती रही है, लेकिन वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति अौर निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाने वाली उनकी ही पार्टी है। आइए जानते हैं, गुरुवार को मोदी और राहुल ने एक-दूसरे पर किए क्या-क्या वार...


पीएम मोदी: हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग लिए। 

राहुल गांधी: रेड्डी ब्रदर्स को बीजेपी विधानसभा में भेजना चाहती है। गब्बर सिंह टैक्स (GST) के बाद अब पूरा गब्बर सिंह गैंग बन गया है। यहां तो गब्बर का पूरा गैंग कालिया सांबा सब जमा हो गए हैं। 

पीएम मोदी: कांग्रेस के सबसे बड़े नेता भरी सभा में 'वंदेमातरम' का अपमान कर सकते हैं तो उनसे देश के प्रति सकारात्मक भाव होना मुश्किल है। कर्नाटक में कांग्रेस बोलती रही कि दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मुख्यमंत्री बना दिए जाएंगे। लेकिन चुनाव होती ही उनका डिब्बा बंद कर दिया गया। 

राहुल गांधी: मोदी जी के मित्र अमित शाह के पुत्र जय शाह की 50 हजार की कंपनी सीधे 80 करोड़ की हो गई। मोदी जी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। सीधे-सीधे कहें तो यह चोरी है। 

पीएम मोदी: हमारे वर्तमान सेनानायक को कांग्रेस के एक नेता ने गुंडा तक कह दिया था लेकिन कांग्रेस ने उन पर कार्रवाई करने की जगह उनका सम्मान किया। 

राहुल गांधी: जब भी मोदी जी घबराते हैं तो वह किसी न किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे। वह मेरे बारे में कुछ भी बोलें और कितना भी भला बुरा कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अपने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमला नहीं करूंगा। 


पीएम मोदी: मैं दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब बीदर में दलित बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो आपकी कैंडल लाइट कहां थी? 

राहुल गांधी: अगर मोदी जी के दिल में आपके लिए जगह होती तो वह कहते, ठीक है, सिद्धारमैया जी ने 8000 करोड़ रुपये कर्नाटक के किसान का माफ किया तो हिंदुस्तान की सरकार भी हजार-दो हजार करोड़ रुपये देगी। 

पीएम मोदी (बेल्लारी में): कर्नाटक में 'सिद्धा-रुपैया' सरकार है। इस सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबो दिया है। जब 'रुपैया' सरकार के कुकर्मों के कारण कर्ज में डूब रही तब कांग्रेस के मंत्रियों के खजाने कैसे भरे जा रहे हैं? बेल्लारी की जनता, कर्नाटक की जनता रुपैया सरकार से पाई पाई का हिसाब मांगती है। 

पीएम मोदी: बेल्लारी से जब मैडम सोनिया गांधी चुनाव लड़ी थीं, तो 3 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की बात कही थी। सोनिया जी चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल गईं। सारी बात हवा हवाई हो गई।