राष्ट्रीय रायफल के फर्जी आईडी कार्ड एवं पुलिस की वर्दी मिली छापे में
राष्ट्रीय पक्षी मोर, तितर सहित चंदन एवं अन्य सामग्री भी मिली
brijesh parmar
उज्जैन। रतलाम जिले की जावरा तहसील अंतर्गत कालूखेडा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में जिला पुलिस ने गुरूवार शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह छापेमारी दिलावर खान नामक व्यक्ति के घर पर की गई। यहां से10 किलो एमडी ड्रग, एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल, चंदन की लकड़ियां, 12 बोर की दो बंदूकें, 92 जिंदा कारतूस राष्ट्रीय पक्षी मोर 2,तितर 5 सहित राष्ट्रीय रायफल आर्मी का परिचय पत्र एवं पुलिस की वर्दी बरामद की गई है।
पुलिस को घर के भीतर से 10 किलो एमडी ड्रग, एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल, चंदन की लकड़ियां, 12 बोर की दो बंदूकें और 92 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। राष्ट्रीय पक्षी मोर 2,तितर 5 सहित राष्ट्रीय रायफल आर्मी का परिचय पत्र एवं पुलिस की वर्दी बरामद की गई है। बरामदगी को देखते हुए मामला केवल नशा तस्करी ही नहीं, बल्कि संगठित आपराधिक गतिविधियों से भी जुड़ा माना जा रहा है। शुक्रवार देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूत्रों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। यहां से एक नाबालिग सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ झूमा-झटकी भी की है। एसपी ने एक अन्य जारी विडियो बाईट में कहा कि रतलाम पुलिस के थाना कालूखेड़ा एवं अन्य टीम के द्वारा ड्रग्स की एक फैक्ट्री को बस्ट (bust) किया गया है।
बस्ट, ड्रग्स बस्ट के दौरान जो है ड्रग्स की सीजर (seizure) के साथ-साथ जो है उसकी जो सामग्री बनाने की है, उसको भी जब्त किया गया है। वेपन्स (weapons) की सीजर की गई है, गाड़ियों का सीजर किया गया है। साथ ही साथ कुछ वाइल्डलाइफ (wildlife) के जो प्रोडक्ट्स हैं, जैसे मोर है और चंदन है, उसको भी सीज किया गया है। और साथ ही साथ कुछ संदेहास्पद आईडी कार्ड भी जो है जब्त किए गए हैं।
इसमें जो है लगातार जो है रतलाम पुलिस आगे भी जो है मादक पदार्थों पे जो है कठोर से कठोर कार्रवाई जारी है । पुलिस के हाथ यहां से आरोपी दिलावर खान के साथ-साथ प्रतापगढ का फरार ड्रग स्मगलर याकूब भी लगा है जो 42 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में कई समय से जुटी हुई थी। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार इस समय आईपीएस समिट में शामिल होने के कारण शहर से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में एएसपी विवेक कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे।
bhavtarini.com@gmail.com 
