खेत में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 1 अक्टूबर को सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था इसके बाद खेत में उतरा।
बैरसिया के डूंगरिया गांव के पास लैंडिंग हुई
बैरसिया के डूंगरिया गांव के डैम के पास, खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी आने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। कुछ वक्त बाद हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू करने के लिए एक अन्य हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचा। वह हेलीकॉप्टर इंजीनियर्स और टेक्निकल टीम को मौके पर उतारकर रवाना हो गया।
किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं
भारतीय वायुसेना की तरफ से जानकारी जारी की गई कि- भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर भारतीय वायुसेना के एक एएलएच एमके हेलीकॉप्टर ने भोपाल हवाई अड्डे से 50 किमी दूर डूंगरिया बांध के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की। किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा था जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई।