निधि नन्हेट को मिला विक्रम अवार्ड
rafi ahmad ansari
बालाघाट। म.प्र. षासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा व्यक्तिगत खेल जैसे- ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलो में खेले जाने वाले 06 पुरूस्कार अन्तर्गत वर्ष 2020 के पुरूस्कारो की घोषणा कर दी गई है जिसमें जिला खेल कार्यालय बालाघाट से कु. निधि नन्हेट का नाम भेजा गया था जिसमें म.प्र. शासन खेल विभाग द्वारा प्रदेश के 06 खिलाडियों को विक्रम अवार्ड हेतु नाम घोषित किया गया है।
इसी नाम मे बालाघाट जिले से कराते खेल में कु. निधी नन्हेट को विक्रम अवार्ड प्रदान करने के लिये नाम घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, केदार ठाकरे, शंकरलाल राहंगडाले, सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी, श्रीमती सुनिता सिद्दकी एवं समस्त ब्लाक युवा समन्वयक द्वारा उन्हे विक्रम अवार्ड घोषित होने पर हार्दिक शुभकानाएं प्रदान की है। इसी प्रकार जिला कराते संघ के अध्यक्ष तपेश असाटी एवं श्री गोन्दुडे द्वारा भी कु निधि को विक्रम अवार्ड घोषित होने पर खुशी जाहिर की है।