विकास यात्रा से प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा लाभ : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

विकास यात्रा से प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा लाभ : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न गाँव में पहुँच कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से शुरू की गई विकास यात्रा से प्रत्येक हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। विकास यात्रा प्रारंभ होने से अब तक जिले में 400 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया जा चुका है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा के तीसरे दिन ग्राम हमीरपुर, डगरई, लरायटा, फुलरा, गंधारी, लमायचा, रावतपुरा और ग्राम चिंतुआ में पहुँच कर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये। वे विकास यात्रा में आम जनता से रू-ब-रू होकर उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर मौके पर ही यथोचित निराकरण भी कर रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे जनता की समस्याओं को निराकृत किया जा सके।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में ग्राम लरायटा में 63 लाख रूपये, फुलरा में 62 लाख रूपये, गंधारी में 12 लाख 45 हजार रूपये, लमायचा में 21 लाख 94 हजार रूपये, रावतपुरा में 55 लाख रूपये, डगरई में 15 लाख 74 हजार रूपये और ग्राम हमीरपुर में 29 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

इसे भी देखें

वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट