ग्वालियर और मुरैना पुलिस ने की नाकाबंदी, एयरफोर्स बेस पर हाइअलर्ट, स्कूलों की छुट्टी

ग्वालियर और मुरैना पुलिस ने की नाकाबंदी, एयरफोर्स बेस पर हाइअलर्ट, स्कूलों की छुट्टी

ग्वालियर
ग्वालियर समेत पूरे देश के एयरफोर्स बेस पर हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है। ग्वालियर एयरबेस पर पुलिस की टीमें 24 घंटे लगातार गश्त कर रही है। सुरक्षा एजेंसियो के पॉइंट के बाद एयरफोर्स और सेंट्रल स्कूल की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई है।

देश में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए हाइअलर्ट घोषित किया गया है। खासतौर पर एयरफोर्स स्टेशन को विशेष सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पुलिस की टीमें बीते 2 दिनो से एयरबेस के बाहरी इलाके को सुरक्षा घेरे में ली हुई है। ग्वालियर और मुरैना की पुलिस एयरफोर्स स्टेशन के चारो ओर 24 घंटे लगातार गश्त कर रही है। इसके लिए 6-6 टीमें तैयार की गई है। इनमें एक राजपत्रित अधिकारी और पुलिस जवान तैनात किए गए है। यहां राउंड द क्लॉक पुलिस की ीमें गश्त कर रही है। खास बात यह भी है कि सुरक्षा एजेंसियो के अलर्ट के बाद एयरबेस के पास बने एयरपोर्स और सेंट्रल स्कूल की भी छुट्टियां घोषित कर दी गई है। बीते रोज ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की स्कूल न आने के लिए प्रबंधन ने सूचना दे दी थी। बताया जा रहा है कि इस तरह का अलर्ट आगरा के एयरबेस को लेकर भी घोषित किया गया है। ऐसे में दोनो शहरो के बीच पड़ने वाले एबी रोड़ पर भी अलर्ट घोषित कर आने जाने वाले वाहनो की पड़ताल कर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

इनका कहना है
आसपास के क्षेत्र में गश्त की जा रही है। नजदीक के रिहायशी इलाकों में पुलिस नजर रखे हुए है।
रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा