प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनीय का हुआ शुभारंभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनीय का हुआ शुभारंभ 

कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी का जन्मदिन 

जिले में 71 देवस्थानों पर हनुमान चालीसा एवं वृक्षारोण के कार्यक्रम हुए आयोजित 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को प्रेरित कर पहुंचाया वैक्सीनेशन सेंटर


मण्डला - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय प्रांगण में श्री मोदी जी की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनीय लगाई गई इस प्रदर्शनी का उदघाटन दोपहर 1 बजे राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी, विधायक देविंसह सैयाम एवं जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शेलेष मिश्रा एवं भूर्वपूर्व सैनिकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी पहुंचकर बोर्ड में अपने हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय में किसान मोर्चा द्वारा किसानों एवं भूतर्पव सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रनिर्माण में देश के किसानों एवं देश के सुरक्षा में लगे सेना के जवानों के अतुल्य योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सदैव गरीब शोषित पिछड़े, वंचित, दलित, गांव,गरीब, किसानों, युवाओं, मातृशक्ति के कल्याण हेतु समर्पित रहते हैं दशकों की उपेक्षा के बाद समाज के इन वर्गो की आवाज को श्री मोदी जी की सरकार में सुना जा रहा है और देश के हर वर्ग के आकाक्षांओं को पूरा करना तथा देश को सशक्त बनाने में उनका पूरा जीवन समर्पित है। इस अवसर पर विधायक श्री देवसिंह सैयाम, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके ने किसानों एव भूतपूर्व सैनिकों से आव्हान किया कि देश की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर भाजपा सरकार एवं श्री मोदी जी के द्वारा किये गये कार्यो का जनसंदेश पहुंचाने में अपना योगदान दें।

71 देवस्थानों पर हुआ हनुमान चालीसा पाठ एवं वृक्षारोपण -
सेवा और समर्पण अभियान के तहत मण्डला जिले के सभी 17 मण्डलों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी के 71वे जन्मदिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी प्रमुख 71 देवस्थानों में सुबह से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सहभागिता रही साथ ही क्षेत्र के प्रमुख स्थानों में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किये गये।

वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्साह के साथ पहुंचे नागरिकगण -
प्रधानमंत्री के आव्हान पर सभी वैक्सीनेशन सेंटर में मुफ्त वैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था के विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी मण्डलों के कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयंसेवक ने लगातार जनजागरण अभियान चलाकर नागरिकों को प्रेरित किया। यही वजह है कि 16 एवं 17 सितंबर को वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंच कर वैक्सीनेशन करवाया नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा लगातार किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य में भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवक सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है। जिले में लगभग 17 हजार टीके लगाये गये।

भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन -
मण्डलाः- मण्डला जिले के कार्यकर्ताओं के लिए यह सुखद संयोग है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म उत्सव के साथ-साथ जिले के सक्रिय कुशल संगठक तथा कोरोना काल में जनसेवा के निरंतर कार्य करने वाले जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी का जन्मदिन है। जिले के सभी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने श्री द्धिवेदी को जन्मदिन की बधाईयां भाजपा कार्यालय मे उपस्थित होकर दी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा , केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, जिले के प्रभारी बिसाहू लाल सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, संभागीय संगठन प्रभारी शरदेन्दु तिवारी, जिला संगठन प्रभारी धमेन्द्र सिंह लोधी, मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, पंडित सिंह धुर्वे सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बधाईयां संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं व्यक्त किया।