कारलोस की शानदार हैट्रिक से औरंगाबाद ने कोलकाता को 3 / 0 से दी शिकस्त 

कारलोस की शानदार हैट्रिक से औरंगाबाद ने कोलकाता को 3 / 0 से दी शिकस्त 

कारलोस की शानदार हैट्रिक से औरंगाबाद ने कोलकाता को 3 / 0 से दी शिकस्त 

राजस्थान ने गोंदिया को 2 / 0 से दी मात 

बुधवार को होगा कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई व भरवेली माइन्स बालाघाट और निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान व यंग बॉयज औरंगाबाद का मुकाबला

मण्डला - माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वावधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को  के बीच मैच खेला गया। निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान और गोंदिया एकेडमी गोंदिया व मैच डायमंड रॉक क्लब कोलकाता और यंग बॉयज औरंगाबाद के बीच खेला गया। इसमें निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान और यंग बॉयज औरंगाबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मंगलवार को निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान और गोंदिया एकेडमी गोंदिया के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच में निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान ने 2 / 0 से जीत दर्ज की। राजस्थान की तरफ से 10 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी शाहरुख पठान ने खेल के 10वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1 / 0 से आगे कर दिया। इसके 15 मिनट बाद खेल के 25वें मिनट में राजस्थान के 14 नंबर जर्सी पहने खिलाड़ी आकाश ने गोल कर अपनी टीम को 2 / 0 से आगे कर दिया। इसके बाद पूरे मैच के दौरान कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी और राजस्थान में गोंदिया को 2 / 0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।

दूसरा मैच डायमंड रॉक क्लब कोलकाता और यंग बॉयज औरंगाबाद के मध्य खेला गया। इस मैच में औरंगाबाद की टीम कोलकाता पर पूरी तरह से भारी नजर आई। औरंगाबाद की तरफ सात नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे विदेशी खिलाड़ी कारलोस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई। कारलोस ने अपनी टीम के लिए खेल के 7वें, 16वें और 65वें मिनट में गोल दागकर 3 / 0 की शानदार जीत दिलवाई। मैच के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी  दौरान बात करते हुए हुए कारलोस ने कहा कि वो दो साल पहले भी मंडला आ चुके है। उस वक़्त उनकी टीम ने फाइनल जीता था। इस साल भी उनकी टीम ख़िताब जीतने के इरादे से ही पूरी तैयारी के साथ मंडला आई है। उक्त दोनों मैच में जानी बर्नाड, अमन श्रीवास्तव, आस्कर मिलर और शुभम पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कल 16 नवंबर 2021, बुधवार को पहला मैच दोपहर 1 बजे कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई व भरवेली माइन्स बालाघाट और दूसरा मैच दोपहर 3 बजे निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान व यंग बॉयज औरंगाबाद के मध्य खेला जायेगा। आयोजक माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला ने दर्शकों से अधिक संख्या में महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

पहले मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ़ मंडला मेकल के सचिव डॉ. सुनील यादव उपस्थित थे। दूसरे मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ मंडला के अध्यक्ष रामेश्वर झरिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंगौर, सचिव इम्तियाज अख्तर, ग्रंथलाय प्रभारी सुभांक पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता शेख शहजाद बब्बू, पूर्व सह सचिव रजनीश रंजन उसराठे, अंकुश झरिया, राहुल समतानी के साथ -  साथ वरिष्ठ खिलाडी सैयद कमर अली, ब्रजेन्द्र सराफ, अनिल सोनी, डॉ. विवेक जैसवाल, इनायतउल्लाह खान, अब्दुल हफ़ीज़, सलीम खान, रुपेश इसरानी उपस्थित थे। आयोजन समिति में कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, वेद प्रकाश कुलस्ते, मुसवी हसन शामिल है।