बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर लगाई प्रदर्शनी, आयोजित हुई कार्यशाला
जयपुर। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर से मनाए जा रहे जनजातीय गौरव पखवाडा के तहत शुक्रवार को जयपुर जिला परिषद सभागार में स्कूली छात्राओं हेतु कौशल विकास कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा ने की। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् प्रतिभा वर्मा तथा करीब 125 बालिकाएं व संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर दो दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में शुरू हुई। जिला प्रमुख ने इसका उद्घाटन किया। इसमें विभिन्न पेनल्स के माध्यम से सरकार की आदिवासी कल्याण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 नवम्बर को जिला परिषद सभागार में होगा। इस दौरान आदिवासी कल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
bhavtarini.com@gmail.com

