206 लोगों की मुराद हुई पूरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने वार्ड नं. 44 में पटटे बांटे

206 लोगों की मुराद हुई पूरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने वार्ड नं. 44 में पटटे बांटे

जयपुर।खाध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर का मालिकाना हक चाहता है, उसे यह हक तभी मिल सकता है जब भूखण्ड या घर के मालिक का पट्टा मिल जाये ।  जब तक मालिकाना हक नहीं मिलता तब तक व्यक्ति अनेक अवसरों से वंचित भी रहता है। 

श्री खाचरियावास ने यह बात गुरूवार को सिविल लाइन जोन में वार्ड 44 में पटटे  वितरण करने व महंगाई राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान कही । शिविर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया व इसके बाद पट्टे बांटे । श्री खाचरियावास ने मजदूर नगर, राजीव नगर, मेहनत नगर, कमला नेहरू नगर व हसनपुरा-ए के वार्ड 39 से 44 के लोगों को  206 पट्टे बांटेे । ये लोग 1980 से पट्टों की आस लगाये बैठे थे ।

इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि व निगम के अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट