अचानक बंद हुईं फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सर्विस, सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान

अचानक बंद हुईं फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सर्विस, सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली। फेसबुक और सहयोगी कंपनियां जैसे इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। पूरी दुनिया में तीनों सोशल साइट्स डाउन हो गई हैं। यूजर्स को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वॉट्सऐप पर यूजर्स काफी देर से नए मैसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे हैं।

वॉट्सअप का बयान

हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यूजर्स को अपडेट देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!

ज्ञात हो कि सोशल साइट फेसबुक खोलने पर बफरिंग हो रही है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’का मैसेज आ रहा है। इस कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टा अकाउंट्स तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं। व्हाट्सएप यूजर्स टेक्स्ट मैसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, वायस और विडियो काल्स भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले 19 मार्च, 2021 को भी वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विस करीब 40 मिनट के लिए डाउन हुई थी। तब भी दुनिया के सभी यूजर्स परेशान हुए थे।

फेसबुक ने दी सफाई

इस मामले में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम का ऑफिशियल स्टेमेंट आ गया है। वॉट्सअप ने कहा कि हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है। फेसबुक का भी आधिकारिक बयान दे दिया है। फेसबुक की सेवा बाधित होने पर फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या आ रही है। हम चीज़ों को ज़ल्द से ज़ल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।