नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत

नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत

भोपाल। चीता स्टेट मध्यप्रदेश से सोमवार को बुरी खबर आई है। पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2022 को जिन चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, उनमें से एक मादा चीता की मौत हो गई है। यह वही मादा चीता साशा है जो गर्भवती बताई जा रही थी।
मप्र के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों में से मादा चीता साशा की सोमवार को मौत हो गई। पांच साल की मादा चीता साशा की मौत सोमवार सुबह 8.30 बजे के करीब हुई। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने मीडिया को बताया कि मादा चीता सुबह मृत अवस्था में मिली है, लेकिन उसकी मौत कब हुई है यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता। भोपाल से फारेस्ट और वेटनरी डाक्टरों की टीम कूनो पहुंच गई है।
बताया जाता है कि यह मादा चीता पहले जत्थे में आए आठ चीतों में शामिल थी, जिसे पार्क में छोड़ा गया था। इसके बाद फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का दूसरा जत्था भारत आया था। इनमें 12 चीदों में 7 नर और 5 मादा चीता थीं। कुछ दिन पहले चीता के बीमार होने की खबर मिलने के बाद से ही भोपाल से आई डाक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। बीमार होने के कारण साशा को छोटे बाड़े में शिफ्ट कर दिया था। कूनो नेशनल पार्क में 23 जनवरी को जब साशा बीमार हो गई थी, तब भोपाल से वेटरनरी चिकित्सकों की एक टीम कूनो गई थी, जहां उनकी निगरानी में इलाज चल रहा था। डाक्टरों ने उस समय किडनी में इंफेक्शन होना बताया था। तभी से भोपाल के वन विहार के विशेषज्ञों की टीम उपचार कर रही थी। उसकी हालत में सुधार भी हुआ था।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट