जबलपुर में चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों का सामान उड़ाया

जबलपुर
मध्य प्रदेश में जबलपुर के मदन महल क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में चोरी की घटना हुई है. घर में रखे लाखों के जेवर और नगदी लेकर चोर फरार हो गए. जिस घर में चोरी की घटना हुई है वह परिवार शहर से बाहर गया हुआ है.
बताया जा रहा है कि यह चोरी की घटना मदन महल क्षेत्र में स्थित आरसी आर्केड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में हुआ है. फ्लैट के मालिक परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं. ऐसे में मौका देखकर चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों का सामान उड़ा दिया.
पड़ोसियों ने रविवार को जब दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की जांच की. इस दौरान अलमारी खुली मिली और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने जब घर के मालिक से पूछा तो उन्होंने बताया कि घर मे लाखों रुपए के नगदी और जेवर रखे हुए थे.
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मौके पर जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सब इंस्पेक्टर सूरज पांडे का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर कर लिया जाएगा.