क्रिकेटर अजहरुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार केस दर्ज

क्रिकेटर अजहरुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार केस दर्ज

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार केस दर्ज किए गए हैं। बता दें, कांग्रेस पार्टी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

एचसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप

अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष रहने के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप है। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। रचाकोंडा पुलिस ने अजहरुद्दीन सहित एचसीए के पदाधिकारियों और पिछले सदस्यों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं। वहीं पूर्व कप्तान ने जमानत की तैयारियां तेज कर दी है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज सभी चार मामलों में जमानत के लिए मल्काजगिरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट