रात में बार-बार पेशाब जाते हैं, तो सावधान..!
भोपाल, मधुमेह एक ऐसी समस्या है, जिसका पता लगा पाना आसान नहीं है। ऐसे में डायबिटीज धीरे-धीरे शरीर में बढ़ता जाता है और कई बार ये इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति की मौत का कारण बन जाता है। किसी भी व्यक्ति के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो इस बीमारी के प्रति सतर्क रहे, क्योंकि ये बीमारी लाइलाज होती है, लेकिन इसे सावधानी बरतकर कंट्रोल जरूर कर सकते हैं।
आसानी से लगा सकते हैं टाइप 2 डायबिटीज का पता
डायबिटीज के कुछ ऐसे लक्षण, जो रात के वक्त ज्यादा नजर आते हैं। इन लक्षणों से आप टाइप 2 डायबिटीज का पता आसानी से लगा सकते हैं।
...तो आपको टाइप 2 डायबिटीज की समस्या हो सकती है
अगर आप भी रात के वक्त बार-बार पेशाब करने के लिए उठते हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि आपको टाइप 2 डायबिटीज की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप जल्द ही डॉक्टर से जाकर मिलें और डायबिटीज की जांच करवा लें।
एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकालता
इसके पीछे वजह बताई जाती है कि आपका बॉर्डी बार-बार यूरिन पास करके एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकालता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइप 2 डायबिटीज की समस्या तब देखने को मिलती है, जब आपका पैनक्रियाज इंसुलिन का प्रोडक्शन काफी कम मात्रा में करने लगता है। बता दें कि इंसुलिन खून में ग्लूकोज की मात्रा को कंट्रोल करने का काम करता है। ऐसे में जब इंसुलिन का उत्पादन शरीर में कम होने लगता है, तो इससे ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे हाई ब्लड शुगर की समस्या उत्पन्न होती है।
ये लक्षण डायबिटीज के भी हो सकते हैं
ऐसे में अगर आप भी रात के वक्त बार-बार पेशाब जाते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये लक्षण डायबिटीज के भी हो सकते हैं। हालांकि इस लेख में हमने जो जानकारी आपके साथ साझा की हैं, वो समान्य जानकारियों पर आधारित हैं, इसलिए अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।